उल्लेखनीय है कि सीआईएसए के मुताबिक वर्ष 2007 में चीन में कच्चे इस्पात और ढलवां इस्पात के उत्पादन में क्रमश: 15.66 और 22.69 प्रतिशत की वृध्दि हुई थी।
2.
एक निर्यात फोरम में सीआईएसए के निदेशक की जियांगडांग ने कहा, '' कच्चे इस्पात का उत्पादन प्रति वर्ष 6.3 प्रतिशत से 10.4 प्रतिशत के बीच बढ़ेगा, जबकि ढलवां इस्पात के उत्पादन में 7 से 12.3 प्रतिशत की वृध्दि का लक्ष्य रखा गया है।